
*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण*
*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण*
अमोगपुर और बबुरी क्षेत्रों में लिया जलभराव का जायजा, दिए तत्काल राहत के निर्देश।
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
जिले में हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी (DM) चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक (SP) आदित्य लांग्हे ने आज प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अमोगपुर और उसके आस-पास के इलाकों का दौरा करने के बाद बबुरी क्षेत्र में भी जलभराव की गंभीर स्थिति को देखा।
*जलभराव की स्थिति:* उन्होंने सड़कों और घरों के आस-पास जलभराव के हाल का गहन निरीक्षण किया और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए।
*बिजली आपूर्ति:* अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया और सुनिश्चित करने को कहा कि तकनीकी खामियों को जल्द से जल्द दूर कर आपूर्ति सामान्य की जाए।
*यातायात व्यवस्था:* उन्होंने यातायात की सुचारुता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने(रूट परिवर्तित )पर जोर दिया, ताकि जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में कोई बड़ी परेशानी न हो।*
नागरिकों से संवाद और निर्देश*
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से भी सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं और नुकसानों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे आपसी समन्वय के साथ काम करें और सुनिश्चित करें कि लोगों की परेशानी कम हो और उन्हें तत्काल राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान उप जिलाधिकारी (सदर), पीडीडीयू नगर और कर्मचारी उपस्थित रहे।