*तीयरा गांव में घुसा पानी, आक्रोशीत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।*

*तीयरा गांव में घुसा पानी, आक्रोशीत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना अंतर्गत तियरा गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी घुस जाने से कई कच्चा मकान गिर गये। ऐसा प्राकृतिक आपदा से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को चकिया चंदौली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। गांव वालों के गुस्सा होने की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया।घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य,तहसीलदार देवेंद्र यादव,खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह तियारा पहुंचकर प्रभावित परिवार से मुलाकात की ओर हालात का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिन्होंने का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है उनके लिए जांच कराकर आवास की व्यवस्था कराई जाएगी और पानी निकासि की व्यवस्था जल्द से जल्द की जायेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत की मांग की।इस दौरान उदय यादव ,पप्पू यादव, साव, मंत्री यादव ,विजय ,मनोज, लाल व्रत प्रधान ,सतीश कुमार, संजय गोण ,बहादुर, शेखर,घनश्याम यादव ,सरिता और गांव के लोग मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles