*ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतवा पर चिकित्सकीय स्टाफ तैनाती की उठाई मांग*

*ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतवा पर चिकित्सकीय स्टाफ तैनाती की उठाई मांग*

बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)

न्याय पंचायत जरहाँ के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नदारत होने से ग्रामीणों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद समेत ग्रामीण प्रेमलाल,राधेश्याम,दिनेश गुप्ता,राजेश कुमार आदि ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतवा पर चिकित्सकीय स्टाफ के तैनाती की मांग किया है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजे पत्र में बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेतवा पर चिकित्सक,स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला तकनीशियन, वार्ड बॉय, ड्रेसर,चौकीदार,स्वीपर का पद वर्षो से रिक्त है जिससे वर्तमान परिस्थितियों में इस स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है तथा ग्रामीणों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और सामान्य बीमारियों एवं आपातकालीन स्थिति में दूरस्थ अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है जिससे समय और धन की बर्बादी होती है और जान का जोखिम भी हो जाता है लोगों ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से अतिशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय स्टाफ के तैनाती की मांग किया है जिससे ग्रामीणों को समय से उचित इलाज मिल सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles