
*10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, (नौगढ़ )थाना चकरघट्टा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना चकरघट्टा पुलिस टीम को सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर, चेकिंग के दौरान ग्राम नर्वदापुर निवासी लालब्रत पुत्र शोभा को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके पास से अवैध रूप से निर्मित 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
यह सफल कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में अंजाम दी गई। गिरफ्तार अभियुक्त लालब्रत के खिलाफ थाना चकरघट्टा में मुकदमा संख्या 63/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
*सफल टीम को मिला श्रेय*
इस सफल गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में मझगावा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के साथ हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय और हेड कांस्टेबल महेश सेन शामिल थे।
चंदौली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण और तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ वांछित अपराधियों की धर-पकड़ का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। चंदौली पुलिस ने अवैध गतिविधियों में शामिल तत्वों को सख्त चेतावनी दी है।