* गहनों की सफाई के बहाने दो ठगों ने महिला से लाखों के गहने उड़ाए, बाइक से हुए फरार*

* गहनों की सफाई के बहाने दो ठगों ने महिला से लाखों के गहने उड़ाए, बाइक से हुए फरार*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
दुद्धी नगर वार्ड नं. 11 जेम्स स्कूल के पास बुधवार दोपहर ठगी की बड़ी वारदात सामने आई है। दो अज्ञात ठगों ने गहनों की सफाई का झांसा देकर एक महिला से करीब दो लाख रुपये के सोने के गहने उड़ा लिए और मौके से बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 11 निवासी अनवरी बेगम पत्नी मोहम्मद रजा ने कोतवाली दुद्धी में तहरीर देकर बताया कि बुधवार 8 अक्टूबर को वह अपने घर पर बैठी थीं। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति घर पहुंचे और बोले कि वे सोने-चांदी के गहनों की सफाई करते हैं। उनके झांसे में आकर उन्होंने अपने गहने में सोने की चैन, कान की बाली सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवर सफाई के लिए दे दिए।ठगों ने टिफिन में गर्म पानी डालकर सफाई करने का नाटक किया और बताया कि गहने उसी में रखे हैं। महिला ने जब कुछ देर बाद टिफिन खोला तो उसमें एक भी गहना नहीं था। यह देखकर वह सन्न रह गई। ठग इस बीच बाइक से तेजी से फरार हो गए।पीड़िता ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles