*बीमार पशु के इलाज हेतु निःशुल्क एंबुलेंस सेवा 1962 पर करें कॉल *

*बीमार पशु के इलाज हेतु निःशुल्क एंबुलेंस सेवा 1962 पर करें कॉल *

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

शाहगंज / सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पशुपालकों के लिए निःशुल्क सरकारी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत 2023 में किया गया।
जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचलों के लिए पशु एंबुलेंस सेवा किसी वरदान से कम नहीं है, कस्बे में ही निवास करने वाले पशुपालक वैभव ने अपने बीमार पशु के इलाज हेतु निःशुल्क एंबुलेंस सेवा 1962 पर कॉल किया। परिणाम स्वरूप बीमार पशु को देखने के लिए पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार सिंह एवं फार्मासिस्ट अंजनी पांडेय एवं एन टी पी अविनाश राव तत्काल पशुपालक के घर पहुंचते हुए ,तुरंत बीमार पशु का उपचार शुरू कर दिया।
डॉक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही जनपद में दो और सरकारी एम्बुलेंस प्राप्त होने वाला है ऐसे में जनपद के ग्रामीण अंचलों के लिए पशुपालकों के पशुओं का इलाज और तीव्र गति से किया जा सकेगा फार्मासिस्ट अंजनी पांडेय ने बताया कि यह सरकारी सुविधा प्रातः 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक 1962 पर कॉल करके प्राप्त किया जा सकता है। इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए कुछ पशुपालकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1962 कॉल सेंटर पर कार्य करने वाले कर्मियों की संख्या को बढ़ाने के लिए भी अपील किया है


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles