
ओबरा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गई जानकारी
ओबरा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की दी गई जानकारी
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
ओबरा /आज दिनांक 14 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा “सड़क सुरक्षा चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) प्रमोद कुमार द्वारा सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया , एवं सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु महाविद्यालय, जनपद, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर छात्र/छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा विषय पर कराई जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं दिए जाने वाले पुरस्कारों के विषय में भी विस्तार से बताया।
रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ.आलोक यादव ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए युवाओं को आगे आकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान व्यापक पैमाने पर चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन कुमार ने एनएसएस के स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन स्वयं करने के साथ-साथ अपने घर, परिवार, मित्रों के साथ-साथ समाज के लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया , महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर (डॉ ). सुभाष राम जी ने छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित चुनौतियां एवं उनके समाधान के बारे में अवगत कराया महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीरा यादव ने छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित प्रतीकों एवं नियमों के बारे में अवगत कराया ।
रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्यों द्वारा संदीप यादव बी .ए . तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान, सुमेधा बी. एसी. द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं अंजली व अमित जयसवाल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया l इन छात्रों को प्राचार्य द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विनोद बहादुर सिंह, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. राजेश प्रसाद , डॉ. संघमित्रा एवं डॉ. अंजलि मिश्रा इत्यादि प्राध्यापकगणों के साथ-साथ राजेश्वर रंजन , धर्मेंद्र कुमार, अरुण , कुंदन, मनीष, सरफुद्दीन इत्यादि कर्मचारीगण एवं प्रिंस कुमार , अनुराग पांडेय, खुशी, आंचल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











