*शैक्षिक पहल: नौगढ़ के कंपोजिट विद्यालय जयमोंहनी में हुआ ‘पंचायत चुनाव’, अमृत बने प्रधान*

*शैक्षिक पहल: नौगढ़ के कंपोजिट विद्यालय जयमोंहनी में हुआ ‘पंचायत चुनाव’, अमृत बने प्रधान*

अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*

नौगढ़। शिक्षण को रुचिकर और अनुभवात्मक बनाने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय जयमोंहनी ने एक अनूठी पहल करते हुए सामाजिक विषय (नागरिक शास्त्र) के ‘ग्रामीण स्थानीय स्वशासन’ पाठ पर आधारित वास्तविक ‘पंचायत चुनाव’ का आयोजन किया।विद्यालय के सहायक अध्यापक अनुराग शर्मा ने मुख्य चुनाव अधिकारी, देवेन्द्र यादव ने मतदान अधिकारी, और जितेन्द्र शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई। अन्य शिक्षकों और शिक्षामित्रों के सहयोग से इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से वास्तविक रूप दिया गया।मतदान के बाद हुई मतगणना में, अमृत कुमार (कैमरा चिन्ह) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 मत प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोना (पंखा चिन्ह) को 8 मतों से पराजित कर विद्यालय के ‘प्रधान’ चुने गए। अन्य उम्मीदवारों में मनोरमा को 21 मत, लकी और रीतू को 5-5 मत, तथा अंश को 3 मत प्राप्त हुए।परिणाम की घोषणा होते ही विद्यालय परिसर “प्रधान अमृत” के नारों और तालियों से गूंज उठा। इस गतिविधि ने बच्चों को लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ दी, जिससे उनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles