
बाजारो में धनतेरस की रौनक,बाजार सजी सोना चांदी और मिठाई की दुकानों पर लगी ग्राहकों की भीड़।
बाजारो में धनतेरस की रौनक,बाजार सजी सोना चांदी और मिठाई की दुकानों पर लगी ग्राहकों की भीड़।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार और आसपास के बाजारों में धनतेरस पर्व को लेकर रौनक बढ़ गई है। सोना, चांदी, बर्तन और मिठाई की दुकानें ग्राहकों के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हैं। बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।
करमा क्षेत्र के करकी माइनर, खैराही, भरुहा चट्टी, पगिया,
अन्य बाजारों की सभी दुकानें आकर्षक ढंग से सजाई गई हैं। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अस्थायी स्टॉल लगाए हैं। एलईडी और रंग-बिरंगी लाइटों से बाजारों की शोभा बढ़ गई है।
धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और झाडू खरीदना शुभ माना जाता है। सर्राफा व्यापारी बनवारी केसरी ने बताया कि इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। सोने का भाव अधिक होने के कारण छोटे आभूषण तैयार किए गए हैं, जबकि दीपावली में चांदी के सिक्कों की मांग अधिक है।मिठाई की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। मिठाई विक्रेता आनंद केसरी के अनुसार, ग्राहकों की पसंद के गुड़ के लड्डू, मुख्दल और बर्फी सहित अन्य तरह की मिठाइयां तैयार की गई हैं। महंगाई के बावजूद अच्छी बिक्री की उम्मीद है।आचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। यही कारण है कि लोग इस दिन खरीदारी को बेहद शुभ मानते हैं।
बाजारों में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में खरीदारी सुनिश्चित करने के लिए बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग किया जा रहा है।











