
*नौगढ़ में ऑटो पलटने से दो घायल, किशोर की हालत गंभीर*
*नौगढ़ में ऑटो पलटने से दो घायल, किशोर की हालत गंभीर*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है, जिसका पैर टूट गया है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह दुर्घटना डुमरिया मोड़ के पास हुई। ऑटो (UP67BT5154) में सवार कर्माबांध निवासी संजय गौतम (17 वर्ष) पुत्र रमेश गौतम और लखपति (60 वर्ष) पत्नी राम नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल दोनों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया।
इलाज कर रहे डॉ. सुनील ने बताया कि, संजय गौतम का दायां पैर टूट गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, लखपति की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।











