*सोनभद्र जिला कारागार में महिला पुरुष बंदियों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी पवन पर्व देव दीपावली*

*सोनभद्र जिला कारागार में महिला पुरुष बंदियों ने हर्षोल्लास के साथ मनायी पवन पर्व देव दीपावली*
👉 •~ दीपावली को यादगार तरीके से बनाने के लिए संपूर्ण कारागार को दुल्हन की तरह गया था सजाया

*अवधेश कुमार गुप्ता✒️*
गुरमा सोनभद्र । सोनभद्र जिला कारागार दीपावली पर्व पर महिला और पुरुष बंदियों ने भी कारागार परिसर बैरिको में दीप प्रज्वलित कर तथा तरह तरह के रंगोलियां बना कर देव दिपावली का पावन पर्व मनाया।
जिला कारागार अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दीपों के पर्व पर प्रत्येक बंदी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी बैंरकों एवं अहातों में बंदियों ने दीपावली महापर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कारागार में जोर-जोर से तैयारी की गई थी।पूरे कारागार परिसर का सफाई पुताई का कार्य हुआ था जिसमें समस्त बिल्डिंग, बैरकों,गोदाम,अहाते, नालियों एवं कार्यालयों की सफाई एवं सफेदी आदि का कार्य शामिल किया गया था।दीपावली को यादगार तरीके से बनाने के लिए संपूर्ण कारागार को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बंदियों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली झाड़ फानूस एवं झांकियां के द्वारा सजावट का किया गया ।
इस मौके पर जेलर अरविंद कुमार सिंहा, उपजेलर गौरव कुमार, उपजेलर शशांक पटेल, उपजेलर गरिमा, उपजेलर गंगा प्रसाद यादव, उपजेलर अखिलेश कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट राजकुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक परमानंद सिंह सहित जिला कारागार के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles