*रात में रिश्तेदार के यहाँ जा रही महिला से छेड़छाड़,विरोध करने पर मारपीट,दो नामजद के खिलाफ चोपन थाने में मुकदमा दर्ज*

*रात में रिश्तेदार के यहाँ जा रही महिला से छेड़छाड़,विरोध करने पर मारपीट,दो नामजद के खिलाफ चोपन थाने में मुकदमा दर्ज*

*अवधेश कुमार गुप्ता ✒️*
गुरमा-सोनभद्र |चोपन थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, थाना चोपन में दर्ज एफआईआर संख्या 0378/2025 के मुताबिक यह घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे की है, जब मिर्जापुर जनपद की एक महिला अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। रास्ते में उसे दो युवकों ने रोककर न केवल अभद्रता की बल्कि विरोध करने पर उसके साथियों की भी पिटाई कर दी।
*घटना का विवरण -* पीड़िता श्रीमती शकुंती देवी पत्नी लोहा सिंह गौड़, निवासी ढोलो मुत्या, थाना मड़िहान, जनपद मिर्जापुर ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां मकरी बारी जा रही थीं। जैसे ही वह सात नंबर गेट, बगहा बहद ग्राम, गुरमा, थाना चोपन क्षेत्र के पास पहुंचीं, वहां पर अचानक एक सड़क दुर्घटना हुई। उसी दौरान मौके पर मोजूद सलीम पुत्र अली मोहम्मद और रीकू पुत्र लक्ष्मी, दोनों निवासी 7 नंबर मारकुंडी, चोपन, सोनभद्र, पाए गए हैं।
पीड़िता के अनुसार, दोनों ने रास्ता रोककर उनसे अभद्रता की। महिला के साथ जा रहे रमाशंकर नामक व्यक्ति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने न केवल उसे बल्कि महिला और मेलशिला नाम की अन्य महिला के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। घटना के दौरान आरोपियों ने सभी को जान से मारने की धमकी भी दी।
*एफआईआर दर्ज, जांच उपनिरीक्षक योगेन्द्र पांडेय को सौंपी गई* पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धाराएं 74, 115(2), 352 और 351 (3) में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह के निर्देश पर मामले की जांच उपनिरीक्षक योगेन्द्र पांडेय को सौंपी गई है।
*पीड़िता ने न्याय की मांग की*
शकुंती देवी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में महिलाओं से इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक और डराने वाली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।थाना चोपन पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ मुकदमा लिखकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles