
*पीसीसीएफ सुनील चौधरी ने चकिया में वन, वन्यजीव संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण *
*पीसीसीएफ सुनील चौधरी ने चकिया में वन, वन्यजीव संरक्षण कार्यों का किया निरीक्षण *
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
चकिया प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) सुनील चौधरी ने गुरुवार को चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र का दौरा कर लतीफशाह नर्सरी और चंद्रप्रभा वन्यजीव विहार में कराए गए पौधरोपण कार्यों की गहन समीक्षा की।
नर्सरी और प्लांटेशन का निरीक्षण लतीफशाह नर्सरी: पीसीसीएफ चौधरी ने सुबह लतीफशाह नर्सरी पहुंचकर पौधों की देखरेख, सिंचाई व्यवस्था और विकास की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पौधरोपण केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे सतत निगरानी के साथ जीवित रखना जरूरी है।
चंद्रप्रभा वन्यजीव विहार: इसके बाद उन्होंने लगभग 400 हेक्टेयर क्षेत्र में किए गए पौधरोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पौधों की सुरक्षा और निगरानी के लिए स्थानीय समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण पर जोर
पीसीसीएफ ने वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण पर जोर देते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के उपरांत, उन्होंने राजदरी और देवदरी पर्यटक स्थलों का भी दौरा किया और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने डीएफओ बी. शिव शंकर को पर्यटक स्थलों के विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।पीसीसीएफ ने वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण पर जोर देते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।इस मौके पर वाराणसी चीफ रवि सिंह, चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे सहित वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।











