*सीओ राजेश कुमार राय ने छठ महापर्व पर लिया सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा*

*सीओ राजेश कुमार राय ने छठ महापर्व पर लिया सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

थाना क्षेत्र अंतर्गत मनाए जा रहे छठ महापर्व पर सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर जलाशयों किनारे घाटों का जायजा लेने हेतु क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने रविवार को बीजपुर एसएचओ नरेंद्र कुमार सिंह के साथ क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया।पुलिस अधिकारियों ने एनटीपीसी परिसर स्थित सूर्यकुंड,रिहंदेश्वर महादेव मंदिर स्थित छठ कुण्ड,दूधहीया माता मंदिर,जरहा अजीरेश्वर धाम सहित अन्य घाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मातहतों को सुरक्षा के सम्बंध में दिशा निर्देश दिया कि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भीड़भाड़ के कारण अव्यवस्था न हो। स्नान और अर्घ्य के दौरान पानी में उतरते समय बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी छठ घाटों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी इस दौरान महिला पुलिस के साथ लगातार भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles