
*मलेवर में छठ घाट पर श्रमदान: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और युवाओं की पहल को मिला महिलाओं का आशीर्वाद*
*मलेवर में छठ घाट पर श्रमदान: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और युवाओं की पहल को मिला महिलाओं का आशीर्वाद*
*अविनाश तिवारी जिला ब्यूरो*
मलेवर नौगढ़- आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच, ग्राम पंचायत मलेवर में साफ़-सफ़ाई का अनूठा दृश्य देखने को मिला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में गाँव के ऊर्जावान नौजवानों ने छठ घाट की साफ़-सफ़ाई के लिए ज़ोर-शोर से श्रमदान किया।
युवाओं ने मिलजुलकर घाट और उसके आस-पास के क्षेत्रों को पूरी तरह से स्वच्छ और पूजा के लिए उपयुक्त बनाया। उनके इस समर्पित प्रयास की गूंज पूरे गाँव में सुनाई दी।
गाँव की महिलाओं ने आज छठ घाट पर पहुँचकर नवयुवकों के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने युवाओं के सिर पर हाथ रखकर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया और उनके श्रमदान को सामाजिक एकता का बेहतरीन उदाहरण बताया। यह पहल दर्शाती है कि ग्राम मलेवर में आस्था और सामुदायिक भागीदारी का मजबूत समन्वय है।











