*एनटीपीसी रिहंद में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ*

*एनटीपीसी रिहंद में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एनटीपीसी रिहंद परियोजना में।सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ सत्यनिष्ठा शपथ के साथ हुआ। सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा अनिल श्रीवास्तव कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख रिहंद द्वारा प्रशासनिक भवन में दिलाई गई । प्रतिज्ञा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रमुख,यूनियन एवं अ एशोसिएशन के पदाधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे।प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों और आगंतुकों में सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सेल्फी स्टैंड तथा सत्यनिष्ठा दीवार बनाई गई है जहाँ एनटीपीसी कर्मचारी,संविदा कर्मचारी और प्रशासनिक भवन में आने वाले लोग सत्यनिष्ठा और सतर्कता पर अपने विचार लिख सकते हैं।इस अवसर पर सतर्कता विभाग प्रमुख बी के यादव ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में एनटीपीसी रिहंद में दिनांक 27 अक्तूबर से 02 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है । इस दौरान कर्मचारियों,गृहणियों, सीआईएसएफ़,विद्यालयों तथा आस-पास के जनमानस में सतर्कता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, पदयात्रा तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles