
* छठ पूजा पर अस्ताचलगामी सूर्य को ब्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य*।
* छठ पूजा पर अस्ताचलगामी सूर्य को ब्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य*।
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम चंदौली जिले में चरम पर रही। सोमवार को पर्व के तीसरे दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले के नदी घाटों और तालाबों पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने अपनी संतानों के मंगल और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया।इस दौरान घाटों पर छठ के पारंपरिक और मधुर गीत, जैसे “कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए” और “सेविले चरण तोहार हे छ्ठी मइया, महिमा तोहार…” गूंजते रहे, जिससे चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया। जिले के कई छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। चकिया काली मंदिर पोखरा के छठ घाट भी भक्तों से भरे रहे। नौगढ़ दुर्गा मंदिर परिसर के तालाब और ब्लॉक नौगढ़ के ग्राम पंचायत मलेवर पोखरे पर भी बड़ी संख्या में व्रती परिवार के साथ पहुंचे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे:
छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने स्वयं घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे, मौके पर गस्त लगती रही पुलिस ,ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह (जे ई) ने व्रतियों के रात में रुकने के लिए टेंट हाउस, लाइट, बिजली, और पानी की व्यवस्था कराई। गांव के नौजवानों—सन्त कुमार, शिव प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह, गणेश, सोनू, योगेश केशरी, पांचू आदि—ने भी प्रधान प्रतिनिधि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। गांव के वायो वृद्धों ने नौजवानों की खूब प्रशंसा की ।
प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने व्रतियों को प्रसाद पैकेट वितरित कर, डाल पर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह महापर्व अब मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा।











