
*चंद्रप्रभा नदी में नाव से डूबे तीनों किशोरों के शव 36 घंटे बाद बरामद*
*चंद्रप्रभा नदी में नाव से डूबे तीनों किशोरों के शव 36 घंटे बाद बरामद*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
चंदौली जिले में छठ पर्व के दौरान चंद्रप्रभा नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे में डूबे तीनों किशोरों के शव बुधवार को 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए गए।
बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव में सोमवार शाम छठ घाट के पास यह हादसा हुआ था, जब आधा दर्जन किशोर एक नाव लेकर नदी में सैर कर रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव बीच धारा में पहुँचकर अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन किशोर— यश (16 वर्ष), पीयूष (13 वर्ष) और अरुण (13 वर्ष)— गहरे पानी में डूब गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत बचाव कार्य में जुट गईं।
मंगलवार रात तक तीसरे किशोर अरुण का शव बरामद कर लिया गया था।
बुधवार सुबह, लगातार गोताखोरी के बाद लगभग 36 घंटे बाद यश और पीयूष के शव भी नदी से बाहर निकाले गए।इस त्रासदी से पूरे कोदोचक और आसपास के गांवों में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की धीमी प्रतिक्रिया और जल सुरक्षा व्यवस्था की समुचित तैयारी न होने पर गंभीर सवाल उठाए हैं। छठ जैसे पवित्र पर्व के दौरान हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।











