
* ‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्राओं को हेल्पलाइन की दी गयी जानकारी*
* ‘मिशन शक्ति’ के तहत छात्राओं को हेल्पलाइन की दी गयी जानकारी*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो चीफ*
नौगढ़ (चंदौली): मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत, बुधवार को कंपोजिट विद्यालय बाघी नौगढ़ में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
थाना नौगढ़ से उप निरीक्षक भृगुनाथ यादव और महिला आरक्षी सरिता कुशवाहा ने 1930 (साइबर), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 1076, 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 108, 112 (आपातकालीन), 102 और 181 (महिला हेल्पलाइन) जैसे आवश्यक नंबरों के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। पुलिस का यह कदम बालिकाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आपात स्थिति में मदद मांगने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।











