*डीएलएड परीक्षा मे दूसरे दिन भी 732 छात्र रहे अनुपस्थित,*

*डीएलएड परीक्षा मे दूसरे दिन भी 732 छात्र रहे अनुपस्थित,*
*अविनाश तिवारी चन्दौली ब्यूरो*
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चंदौली के तत्वावधान में आयोजित डीएलएड (बीटीसी) की छह दिवसीय परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को कुल 732 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर तीनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं, लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों का परीक्षा से किनारा करना चर्चा का विषय बना हुआ है।मंगलवार को तीन विषय – विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन की परीक्षाएं आयोजित की गईं। तीनों पालियों में पंजीकृत छात्रों की तुलना में काफी कम उपस्थित दर्ज की गई।प्रथम पाली -विज्ञान मे कुल पंजीकृत छात्र: 3973,परीक्षा में शामिल: 3702,अनुपस्थित छात्र: 271दूसरी पाली (गणित):कुल पंजीकृत छात्र: 3788
परीक्षा में शामिल: 3551अनुपस्थित छात्र: 237
तीसरी पाली (सामाजिक अध्ययन):कुल पंजीकृत छात्र: 3576 परीक्षा में शामिल: 3362 अनुपस्थित छात्र: 224

इस तरह, दूसरे दिन की तीनों पालियों में कुल 732 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डायट प्राचार्य विकायल भारती स्वयं परीक्षा सेंटरों पर सक्रिय रहे और लगातार निगरानी करते रहे। उनके कुशल नेतृत्व में परीक्षा का मोर्चा सकुशल संभाला गया।
जिले में जिन प्रमुख संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें एएन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चकिया, अशोक इंटर कॉलेज बबुरी, सकलडीहा इंटर कॉलेज और नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा शामिल रहा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles