*बारिश से धान की फसल बर्बाद,किसान चिंतित*

*बारिश से धान की फसल बर्बाद,किसान चिंतित*

बीजपुर/सोनभद्र संदीप राय

तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कहर से खेतों में तैयार धान की हजारों कुंतल फसल खेत मे ही बर्वाद हो गयी इस आपदा रूपी बरसात से किसान चिंतित हो गए हैं।आसमानी आफत का आलम यह है कि जरहा के चेतवा में अन्नदाता राजेन्द्र सिंह बघेल गौरव सिंह बघेल के फार्महाउस पर सैकड़ों कुंतल तैयार धान की फसल पानी मे गिर कर बर्बाद हो रहा है।फार्महाउस के हवाले से मिली जानकारी पर गौर करें तो लगभग 70 एकड़ खेत में लगाया गया धान काटने के लिए तैयार था लेकिन आसमानी आफत से खेत मे पानी भर गया।फली और डंठल खेत में लबालब पानी मे पसरा पड़ा है तीन दिन से पानी मे रहने के कारण फसल अंकुरित होने लगी है।इस आसमानी आफत से अन्नदाताओं के चेहरे पर तनाव और चिंता की लकीरें देखी जा रही है।किसान राजकुमार सिंह,रोहित सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,रामजी,श्यामसुंदर जायसवाल,राहुल सिंह,अनन्तराम बैश्य,देवीशरण,पन्नालाल,मिश्रीलाल सहित सैकडों अन्नदाताओं ने बताया कि फसल तो अब बर्बाद हो गयी लगता है आगामी एक साल के लिए पशुओं का चारा की बड़ी समस्या दिखाई दे रही है।तमाम किसान रात दिन मेहनत कर के खेतों से पानी निकाशी मे लगे हुए हैं।अन्नदाताओं ने जिला प्रशासन से तत्काल मौकाए जाँच करा कर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की माँग की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles