
*जलजमाव दूषित पानी और भ्रष्टाचार के विरोध में नौगढ़ के ग्रामीणों का बीडीओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
*जलजमाव दूषित पानी और भ्रष्टाचार के विरोध में नौगढ़ के ग्रामीणों का बीडीओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
*अविनाश तिवारी चन्दौली*
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के बरबसपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। गांव की मुख्य सड़क पर लंबे समय से घुटनों तक जलजमाव और ग्राम प्रधान की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
*जलजमाव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त*
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की सड़क पर भरा दूषित पानी लोगों का जीना मुहाल कर रहा है। सबसे बड़ी समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए है, जो इस गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं और बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने संक्रामक रोग फैलने के खतरे को लेकर भी चिंता जताई।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ का गंभीर आरोप लगाया है,
आरोप है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी हैंडपंप में समरसेबल पंप लगाकर उसका निजी उपयोग करना शुरू कर दिया है, जिससे आम ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में बना आंगनबाड़ी केंद्र भी अभी तक अधूरा पड़ा है, जिससे बच्चों और महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं बाधित हो रही हैं।
*अधिकारियों की अनदेखी से आक्रोश और चेतावनी।*
ग्रामीणों का कहना है कि इन समस्याओं की जानकारी ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और बीडीओ को कई बार दी गई, लेकिन लगातार अनदेखी की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे कल ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ के मौके पर तहसील मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
धरना प्रदर्शन में नंदलाल, अबुलकैश, शंकर, बनारसी, कलामुद्दीन, मैनुद्दीन, अमीरहमजा, अवधनारायण, नसीर, सिराजुद्दीन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।











