मुआवजा के लिए किसानों से मांगे जा रहे कागजात

मुआवजा के लिए किसानों से मांगे जा रहे कागजात
 भारी बारिश से धान आदि की नुकसान हो गयी है फसल

शाहगंज/सोनभद्र  (राकेश कनौजिया )

इलाके में मोंथा चक्रवात के असर से हुई भारी बरसात से धान आदि की क्षति हुई फसलों के सर्वे के बाद अब राजस्व तथा कृषि विभाग द्वारा मुआवजे के लिए पीड़ित किसानों से कागजात मांगे जा रहे है। इससे सम्बन्धित किसानों में मदद मिलने की उम्मीद जगी है। इस क्रम में घोरावल तहसील क्षेत्रान्तर्गत ढुटेर, तिवार, सठही तथा बरौली के किसानों ने सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल गोपेन्द्र पाण्डेय को खसरा (खतौनी), बैंक खाता, आधार कार्ड की छायाप्रति व मोबाइल नम्बर उपालब्ध कराये।इस दौरान लेखपाल ने शेष पीड़ित किसानों से अपील किया कि जिनकी धान, आलू आदि की फसल बरसात से काफी नुकसान हो गयी हो वे सभी अपना उपरोक्त कागजात मोबाइल नम्बर सहित तत्काल जमा कर दें। सरकार की मंशा है कि बारिश से क्षति सफलों का उचित मुआवजा पीडित्रत किसानों को दिया जाय। जिससे उन्हे कुछ राहत मिल सके।इस दौरान मौके पर आशीष पटेल, रामसिंह चौहान, चन्द्रभान, रामशंकल पटेल, अखिलेश मौर्य, राजा चौबे, भारतभूषण, द्वादशी, बृहस्पति चौहान, प्रदीप दूबे, तेजबहादुर, मानदीप, रामलाल, शिवमूरत मौर्य, रामचन्द्र चौहान,, जयश्री, भुनेश्वर, लालबहाुदर, राधे, गिरजा, कृपाशंकर, मनोज पाण्डेय, आदि किसान मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles