
बसपा झंडा के नीचे गोलबंद होने का किया आह्वान : जिला अध्यक्ष
बसपा झंडा के नीचे गोलबंद होने का किया आह्वान : जिला अध्यक्ष
गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गढ़वा की बैठक में रविवार को जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में नवगठित जिला कमेटी के सदस्यों का परिचय एवं जिम्मेवारी से संबंधित जानकारी दी गई ।जिला कमेटी में लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 23 जुलाई को गढ़वा विधानसभा और 30 जुलाई 2023 को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।इसके पूर्व दोनों कार्यक्रमों की तैयारी के लिए विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बहुजन समाज के सभी वर्गों से कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन तैयारी की जिम्मेदारी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए गढ़वा विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल जिला परिषद सदस्य डंडा को एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह को दी गई। इस कार्यक्रम में जिला कमेटी के सभी सदस्य भाग लेंगे। एक अन्य प्रस्ताव पारित कर जिला में दलित शोषित बहुजन समाज के लोगों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार एवं जुल्म के विरुद्ध संघर्ष करने का भी निर्णय लिया गया। उपस्थित बैठक को संबोधित करते हुए अजय कुमार चौधरी ने कहा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुजन समाज पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों में भाईचारा पैदा करके बहुजन समाज बनाना और बहुजन समाज बनाकर सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति आंदोलन को सफल कराना यह बहुजन समाज पार्टी क्या उद्देश्य है। जिला महासचिव शिव शंकर मेहता ने तथागत गौतम बुद्ध के मध्यम मार्ग राह पर चलकर बहुजनमय भारत बनाने का आह्वान किया । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में पलामू लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी को सफल बनाने के लिए जी जान से लगने का संकल्प लिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने जिला के सभी पूर्व पदाधिकारियों ,पुराने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारतीय संविधान में आस्था रखने वाले सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी के झंडा के नीचे गोलबंद होने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रभारी नंदा पासवान, जिला महासचिव शिव शंकर मेहता, जिला उपाध्यक्ष सरवन कुशवाहा, जिला सचिव गरीब उल्लाह अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, गढ़वा विधानसभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी, गढ़वा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, विनोद चौधरी, गुड्डू चौधरी आदि उपस्थित थे ।
Posted by-विकास कुमार