*कम्पोजिट विद्यालय नेमना में नो बैग डे का बच्चों ने उठाया लुत्फ*

*कम्पोजिट विद्यालय नेमना में नो बैग डे का बच्चों ने उठाया लुत्फ*

*बच्चों ने सीखा कौशल विकास का हुनर*

बीजपुर?सोनभद्र( संदीप राय)

बेसिक स्कूलों में आनंदम कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो बैग डे का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को म्योरपुर ब्लॉक के नेमना कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने गांव का भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां एकत्रित किया गया। अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों द्वारा सबसे पहले ग्राम पंचायत में बने कचड़ा प्रबंधन केंद्र का अवलोकन किया गया। बच्चों को कचड़ा निस्तारण और साफ सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए पंचायत कर्मी नंदलाल ने गीला और सुखा कचड़ा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी के घरों से प्रतिदिन कागज, प्लास्टिक, शीशे, चमड़ा, लोहे, लकड़ी आदि के भी कचड़े निकलते हैं जिसका समुचित निस्तारण कर के ही हम स्वच्छता को अपना कर स्वस्थ रह सकते हैं।शिक्षक मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बच्चों का दल इसके बाद भवन निर्माण में लगे राजगीर मिस्त्री, लोहार और कुम्हार के पास पहुंच कर उनके कार्य करने के औजारों और कार्यशैली को देखा गया। कक्षाओं में सैद्धांतिक रूप से पढ़ने वाली चीजों को व्यवहारिक रूप से सामने देख कर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। नो बैग डे आखिरी घंटों में बच्चों से गहन मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण एस आई आर और सड़क सुरक्षा पर चित्र निर्माण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राधेश्याम, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लाले राम,शिक्षक ज्वाला प्रसाद, सुदेश्वरी देवी उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles