*सलखन मे राबिया रोशन प्रा.आई.टी.आई.द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

*सलखन मे राबिया रोशन प्रा.आई.टी.आई.द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 105 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*
•~ निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों ने किया प्रतिभाग

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा शनिवार को राबिया रोशन प्राइवेट आई.टी.आई सलखन में रोजगार मेंले का आयोजन किया गया । इसमें निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद गुजरात,स्टेलटिस प्राइवेट लिमिटेड तमिलनाडु,श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग लि. भिवाड़ी हरियाणा, सन्देन विकास इंडिया प्राइवेट लि. फरीदाबाद हरियाणा,फेम इंडस्ट्रीज लिमिटेड अलवर राजस्थान,मीडलैंड माइक्रोफीन सोनभद्र,सोलेटा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मधुपुर,बज्र एल.ई.डी.सोल्यूट्रास प्रा.लिमिटेड रावर्ट्सगंज सोनभद्र,किसान बाजार रावर्ट्सगंज सोनभद्र ,ओमकार ग्रुप पूणे महाराष्ट्र ,इमोजा मार्केट टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड बैंगलोर,चैन विल एविएशन इत्यादि कंपनियों में लगभग 250 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।जहां विभिन्न पदों पर कुल 105 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी, सच्चिदानंद सिंह, हाजी वकील अहमद,राबिया रोशन प्राइवेट आई.टी.आई के प्रबंधक रिजवान अहमद,प्रधानाचार्य सद् दाम कुरैशी,रोजगार मेला प्रभारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,सुरेंद्र प्रजापति,मनोज कुमार,अशोक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles