*सलखन न्यू पीएचसी मे हुआ मिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,362 मरीज हुए लाभान्वित*

*सलखन न्यू पीएचसी मे हुआ मिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,362 मरीज हुए लाभान्वित*
•~ विशेषज्ञों की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,दवा,जाँच एवं परामर्श सहित दी सभी प्रकार की सुविधाएं

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के निर्देशानुसार सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र तथा स्वाशासी राज्य चिकित्सा महा विद्यालय जनपद सोनभद्र द्वारा मिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को सलखन स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 10 बजे से किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आये हुए सभी व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवा, जाँच एवं परामर्श सहित सभी प्रकार की सुविधा विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। जिसमें हेपेटाइ‌टिस बी.,सी. सिफिलिस टीबी,एच.आई.वी.,चर्म रोग,गुप्त रोग,स्त्री रोग सहित सभी प्रकार के चिकित्सा की सुविधा प्रदान करने के साथ ही सम्पूर्ण केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां दी गयी। आयोजित मिनी स्वास्थ्य शिविर में कुल 362 मरीजों जिसमें 167 पुरुष तथा 195 महिला मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवा,जांच एवं परामर्श विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।
मिनी स्वास्थ्य शिविर में डा.अनिकेत सिंह,डा.प्रियम सिंह, डा.अभिषेक विश्वकर्मा,काउंसलर एस.एस.के.सुनील श्रीवास्तव, ओ.आर.डब्ल्यू.एस.एस.के. सुनीता व अशोक सिंह,पियर एजुकेटर देवेश कुमार,ओ.आर.डब्ल्यू.टी.आई.प्रशांत पांडे,इंदू चौबे,शिवशंकर सिंह,पवन कुमार दुबे,दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles