*जिलाकारागार का निरुद्ध विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत*

*जिलाकारागार का निरुद्ध विचाराधीन बंदी की इलाज के दौरान हुई मौत*

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।जिलाकारागार निरुद्ध बंदी शनिवार दोपहर 12 बजकर 4 मिनट पर वाराणसी बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो जाने से जिला कारागार परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी।
इस सम्बंध में जिला कारागार जेलर ए.के.सिन्हा ने बताया कि जिला कारागार गुरमा में निरुद्ध बंदी रमेश बैगा( 55 वर्ष )पुत्र झमन बैगा निवासी ग्राम-जुड़वली,थाना-शाहगंज,जनपद- सोनभद्र जो 25 नवम्बर की रात में सांस लेने में परेशानी होने पर जिला अस्पताल भेजा गया था।जिसकी हालत बिगड़ने पर 28 नवम्बर को वाराणसी रेफर कर दिया गया था।जिसकी इलाज के दौरान 29 नवम्बर दोपहर 12,बजकर 4 मिनट पर मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दे दिया गया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles