*सहायक आयुक्त ने शिवपुर, खलियारी,वैनी और आमडीह धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*

*सहायक आयुक्त ने शिवपुर, खलियारी,वैनी और आमडीह धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
•~ संबंधितों को जमकर लगायी फटकार

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेन्द्र कुमार सिंह ने शिवपुर,वैनी,खलियारी और आमडीह धान क्रय केंद्रो का निरीक्षण किया।आमडीह बीपैक्स मे छः किसानो से 600 कुंटल खरीद पाई गयी।समिति परिसर मे यत्र तत्र फर्श पर धान के भंडारण पर सहायक आयुक्त ने सचिव विजयशंकर को जमकर फटकार लगायी।सहायक आयुक्त ने कहा की मानक के अनुरूप धान नही क्रय किये गए और क्रय नीति का उल्लंघन पाया गया तो किसी भी क्षति की वसूली केन्द्र प्रभारी से की जाएगी।शिवपुर बीपैक्स मे सात किसानो से 630.40 कुंटल धान खरीद पाई गई।केन्द्र प्रभारी सौरभ सिंह को नियमित रूप से क्रय केंद्र खोलकर अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।बीपैक्स खलियारी पर सचिव/ केन्द्र प्रभारी अंतिमा भारती ने बताया कि ई-पोप मशीन मे दिक्कत के कारण आनलाईन खरीद मे समस्या है ।मौके पर अनिल कुमार के लगभग 20 कुंटल धान की तौल हो रही थी।सहायक आयुक्त ने मौके पर तकनीकी विशेषज्ञो से बात करके समस्या का समाधान कराया।वैनी बीपैक्स मे मात्र एक किसान से 100 कुंटल खरीद पाई गई।सहायक आयुक्त ने केन्द्र प्रभारी को खरीद मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीसीओ राबर्टसगंज अवधेशसिंह तथा एडीओ चतरा श्रीचंद भी उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles