*सचिवों से लिए जा रहे ” गैर विभागीय कार्यों” के विरोध में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन प्रारंभ*

*सचिवों से लिए जा रहे ” गैर विभागीय कार्यों” के विरोध में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन प्रारंभ*

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार सिंह एवं सुबाष चन्द्र पाण्डेय के दिशा- निर्देशन में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति वि.ख. राबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र के द्वारा “ऑनलाइन उपस्थिति (एफ.आर.एस. ) एवं सचिवों से लिए जा रहे ” गैर विभागीय कार्यों” के विरोध में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह आन्दोलन आज दिनांक 01 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार से 4 दिसम्बर 2025 तक ब्लॉक स्तरीय विरोध प्रदर्शन प्रारंभ हो गया है। 05 दिसम्बर 2025 को धरना कार्यक्रम एवं ज्ञापन प्रेषण तथा जनपद के सभी सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपों से सभी सचिव लेफ्ट हो जायेगें तथा दिनांक 10 दिसम्बर 2025 से सभी सचिव अपने निजी वाहन का प्रयोग बन्द कर देंगे। दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को सभी सचिव अपने डोंगल को ब्लाक पर जमा कर देंगे। इसमौके पर अध्यक्ष अरूण सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, महामंत्री प्रीति पाठक,कोषाध्यक्ष राकेश दूबे, महामंत्री दीपक पाण्डेय तथा छोटेलाल यादव समेत तमाम
ग्रा. वि. अधिकारी संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles