*राजस्व ग्राम मारकुण्डी में डीएम, एसपी एवं सीडीओ की मौजूदगी में हुआ जन चौपाल का आयोजन**

*राजस्व ग्राम मारकुण्डी में डीएम, एसपी एवं सीडीओ की मौजूदगी में हुआ जन चौपाल का आयोजन**

*👉 ग्रामीणों की सुरक्षा, जनसुविधाओं और विभागीय योजनाओं से संबंधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण*
*👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट पुलिसिंग, महिला सुरक्षा, भूमि विवाद निस्तारण व 112 रिस्पॉन्स को मजबूत करने के निर्देश*

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।सदर विकासखंड के राजस्व ग्राम मारकुण्डी स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्री बी. एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा प्रावधानों एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरांत ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी गईं तथा अनेक मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।पुलिसिंग से संबंधित शिकायतों—जैसे महिला सुरक्षा, घरेलू विवाद, भूमि विवाद, अवैध खनन, शराब/जुआ गतिविधियाँ, गश्त व्यवस्था एवं 112 रिस्पॉन्स टाइम—को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना और तत्काल कार्यवाही हेतु थाना एवं बीट स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने संबंधितों को प्रमुख दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि
बीट पुलिस द्वारा ग्राम में नियमित भ्रमण एवं सतर्कता बढ़ाई जाए।महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएँ।भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय रहे।ग्राम प्रहरियों को बीट पुलिस से जोड़कर रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए।अवैध खनन, जुआ, शराब जैसे अपराधों पर शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई जाए।UP-112 वाहन तैनाती एवं रिस्पॉन्स टाइम में सुधार हेतु समीक्षा कर आवश्यक समायोजन किए जाएँ।
*जन चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का स्थल स्तर पर त्वरित समाधान, पुलिस-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाना तथा गाँव में सुरक्षित एवं विकासोन्मुख वातावरण सुनिश्चित करना रहा।*


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles