बाल संसद व अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में एसडीएम ने बच्चों से किया संवाद

बाल संसद व अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी में एसडीएम ने बच्चों से किया संवाद

सोनभद्र(  विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

तहसील घोरावल के हीरानखुरी प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद एवं अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशीष कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों से संवाद स्थापित किया, बाल संसद के कार्यप्रणाली व गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और बच्चों को जिम्मेदारी एवं नेतृत्व कौशल के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में एसडीएम द्वारा बाल संसद के सभी सदस्यों को कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने अभिभावकों से भी चर्चा कर बच्चों की उपस्थिति और नियमित शिक्षा के महत्व पर बल दिया, साथ ही विद्यालय में बच्चों की सक्रिय भागीदारी को सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मौर्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और सहभागिता का माहौल देखने को मिला।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles