ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के सदर तहसील अध्यक्ष द्वारा पत्रकार हीत सम्बंधित मुख्मंत्री नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के सदर तहसील अध्यक्ष द्वारा पत्रकार हीत सम्बंधित मुख्मंत्री नाम ज्ञापन सौंपा।
सोनभद्र। (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
ग्रापए के सदर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र एवं एसोसिएशन के अन्य पत्रकार साथियों द्वारा सदर विधायक रॉबर्ट्सगंज भूपेश चौबे को पत्रकारों के हितार्थ आवश्यक अपेक्षाओं से संदर्भित माँग पत्र / ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन का पंजीकरण संख्या 1153/86 है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. की शाखा उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों व 551 तहसीलों में गठित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे इन पत्रकारों को सरकार व संस्थान की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे ये पत्रकार अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। अस्तु इनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए आपसे निम्नलिखित निवेदन है।
तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या – 1484/सू0एवं ज0स0 वि0(प्रेस)-36/2004 दिनांक 19-06-2008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जाय और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाय और उसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय।

ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाय।प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 02 प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु दारुलशफा में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय। पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाय।इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि हम संगठन की मजबूती के लिए अपने मुख्य मंत्री से बर्ता कर निदान कराने के प्रयास करेंगे।हम हमेशा से चाह रहे हैं कि मीडिया के लिए एक सभा हाल बनाया जाय। टोल प्लाजा पर श्री चौबे ने बताया कि यह कार्य केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है।फिर हाल इसपर विचार किया जाएगा।इस मौके पर सदर तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र,उपाध्यक्ष सेराज अहमद, महामंत्री बृजेश कुमार सिंह, भानू प्रताप सिंह,धर्मेन्द्र सिंह संतेश्वर सिंह,जितेंद्र तिवारी,अमित कुमार,अभिषेक कुमार,रामकेश यादव, रविन्द्र कुमार,विजय शंकर पाण्डेय,सत्य नारायण मौर्य, इरफ़ान,कन्हैया लाल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles