
* गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार।*
* गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार।*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
चन्दौली पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के तहत लंबे समय से वांछित एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार अपराधी: आकाश यादव 22 वर्ष(निवासी: रामपुर गाँव, अदलहाट, मिर्ज़ापुर)। कंदवा थाना क्षेत्र के तलाशपुर नहर पुलिया के पास।13 दिसंबर 2025, सुबह लगभग 11:50 बजे।
आकाश यादव के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं।इनमें मुख्य रूप से एक मुकदमा संख्या 57/2025 शामिल है, जिसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(6) और 317(2)/61(2) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। कंदवा थाना प्रभारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया। पुलिस टीम ने तलाशपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी
आकाश यादव को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।इस सफल गिरफ्तारी अभियान को पूरा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के साथ उप-निरीक्षक देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल आशीष कुमार, कॉन्स्टेबल धर्मराज, और महिला कॉन्स्टेबल रूबी सिंह शामिल थीं। टीम के सभी सदस्यों ने ऑपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











