
सड़क दुर्घटना में कार सवार की हालत नाजुक
सड़क दुर्घटना में कार सवार की हालत नाजुक
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदुआरी पुलिस चौकी के समीप हरे कृष्णा ढाबे के पास मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे वाराणसी के तरफ से आ रही कार ने आगे खड़ी पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन चालक सत्य प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व सुरेश प्रसाद निवासी दौलत पुर रोड पाण्डेयपुर वाराणसी की कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई जिसमें कार चालक की हालत नाजुक बताई गई ।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कार से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।सड़क दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति बन गई। जिसे स्थानीय पुलिस ने जाम को बहाल करा दिया। सेल फोन पर चौकी इंचार्ज सुरेंदर सिंह ने अवकाश पर होने की बात कही । सूत्रों के मुताबिक घायल ओरिएंटल बैंक रॉबर्ट्सगंज में ब्रांच मैनेजर है जो वाराणसी से अपनी कार से आ रहे थे सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया गया है उनके परिजनों को सूचना दे दी है। आगे की कारवाही की जारी है।











