*19 तथा 24 दिसंबर को आयोजित होगा कवि सम्मेलन*

*19 तथा 24 दिसंबर को आयोजित होगा कवि सम्मेलन*

सोनभद्र (सेराज अहमद /अवधेश कुमार गुप्ता)
साहित्य दीप संस्थान चुर्क के तत्वावधान में कचहरी बार सभागार में दिन के तीन बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन उन्नीस दिसम्बर को रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला ठाकुर रौशन सिंह राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस पर तथा चौबिस दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कवि की जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के प्रदुम्न तिवारी अशोक तिवारी दिलीपसिंह दीपक ने बताया कि गैर जनपदों के अलावा सोनभद्र के लब्ध प्रतिष्ठित कवि कवयित्रियों का आव्यूह पाठ होगा जिसमें बार के पदाधिकारियों अधिवक्ता गण वाद कारी गण आदि रहेंगे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles