
बालू लदी ट्रक पलटी खलासी की हालत नाजुक
बालू लदी ट्रक पलटी खलासी की हालत नाजुक
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपु र व डेहरी गांव के सरहद के पास बुधवार को सुबह लगभग साढ़े सात बालू लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार खलासी धर्मेन्द्र 25 वर्ष पुत्र बल्लू निवासी मारकुंडी की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि ड्राईवर रफूचक्कर हो गया है । पलटने की
आवाज सुन घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खलासी धर्मेन्द्र को पास के अस्पताल भेज दिया है तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी है।











