*अनुशासित बैंकिंग का उदाहरण बने केसीसी खाताधारक,शाखा प्रबंधक ने अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मान*

*अनुशासित बैंकिंग का उदाहरण बने केसीसी खाताधारक,शाखा प्रबंधक ने अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मान* 
•~ *अपील :-* अपने बैंक खातों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ करे संचालित ताकि उन्हें भविष्य में बैंक की योजनाओं और सुविधाओं का अधिकतम मिल सके लाभ -चंदन कुमार सिंह

*अवधेश कुमार गुप्ता/राघवेंद्र कुमार*
गुरमा-सोनभद्र। इंडियन बैंक शाखा मारकुंडी के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह द्वारा केसीसी (KCC) खाताधारक राम नारायण नि. ग्राम मकरीबारी को अंग वस्त्र के रूप में शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पिछले 25 वर्षों से अपने केसीसी खाते को पूरी ईमानदारी,अनुशासन और समयबद्ध तरीके से संचालित करने के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने कहा कि राम नारायण जैसे खाताधारक बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ होते हैं।समय पर लेन-देन,ऋण की नियमित अदायगी और बैंक के नियमों का पालन करना न केवल स्वयं के लिए लाभकारी है, बल्कि बैंक और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी है।उन्होंने क्षेत्र के अन्य किसानों एवं खाता धारकों से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ संचालित करें, ताकि उन्हें भविष्य में बैंक की योजनाओं और सुविधाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।इस सम्मान समारोह से क्षेत्र में यह संदेश गया कि अनुशासित और ईमानदार बैंकिंग को बैंक द्वारा न केवल सराहा जाता है, बल्कि सार्वजनिक रूप से सम्मान भी दिया जाता है, जिससे अन्य लोग भी बेहतर खाता संचालन के लिए प्रेरित होंगे।इस अवसर पर मुख्य रुप इण्डियन बैक के समस्त स्टाप व खाताधारक उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles