
*सड़क हादसे मे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।*
*सड़क हादसे मे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
चन्दौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में बुधवार को देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब सड़क पर अचानक आए एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पडा।
शिवचरण (30वर्ष ) पुत्र राधे, निवासी कमरिहा, जनपद सोनभद्र।
तिवारीपुर गांव की सीमा में पहुंचते ही अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को तत्काल नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।











