*दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई, महिलाएं न सहें अत्याचार: सुनीता श्रीवास्तव*

*दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई, महिलाएं न सहें अत्याचार: सुनीता श्रीवास्तव*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
(चंदौली ) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव ने चंदौली स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित ‘महिला जनसुनवाई’ में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा या प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक लहजे में निर्देश दिया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए।
*गंभीर मामलों पर नजर:* जनसुनवाई में मुख्य रूप से पाक्सो एक्ट , घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसे 12 संवेदनशील मामले सामने आए।
सुनीता श्रीवास्तव ने सभी प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष और त्वरित जांच के आदेश दिए। कुछ मामलों में विपक्षी पक्ष को अगली सुबह 9 बजे तक तलब किया गया है।
आयोग की सदस्य ने महिलाओं से अपील की कि वे अत्याचार के खिलाफ चुप्पी तोड़ें। उन्होंने कहा, “न्याय पाने के लिए साहस के साथ सामने आएं, आयोग हर कदम पर आपके साथ है।”
बैठक में प्रशासनिक तंत्र की सक्रियता दिखी, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेन्द्र मौर्य और बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles