
*मवेशियों से भरी डीसीएम पकड़ाई पुलिस कर रही थी पीछा,तस्कर फरार*
*मवेशियों से भरी डीसीएम पकड़ाई पुलिस कर रही थी पीछा,तस्कर फरार*
*कई बैरियरों को तोड़ पहुंची बीजपुर के अंजानी*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजानी गांव के पास बीजपुर रेणुकूट मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह अचानक एक डीसीएम गाड़ी आकर रुकी जिसमे से चालक और खलासी गाड़ी से उतर कर भाग गए कुछ राहगीरों ने देखा तो मौके पर रुक गए धीरे धीरे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।तब तक सायरन बजाती एक पुलिस की बुलेरो गाड़ी आकर रुक गयी उसमे से छत्तीसगढ़ पुलिस के चार जवान उतरे और डीसीएम को चारों और से घेर लिया गाड़ी में चढ़ कर देखा तो चालक और खलासी मौके पर नही थे तब तक मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाड़ी पर ढके तिरपाल को हटाया तो भैंसा तथा भैंस के मवेशी देखते ही भौचक रह गए तत्काल बीजपुर पुलिस को मामले की सूचना दी गयी मौके पर बीजपुर पुलिस भी पहुंच गयी देखा गया कि गाड़ी में कुल 17 मवेशी भरे गए थे मामला छत्तीसगढ़ से तस्करी होने और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पीछा करने के कारण गाड़ी छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दी गयी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यवाही करेगी।छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाने के प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे थाने के सामने बेरिकेडिंग कर पुलिस जांच कर रही थी तभी एक डीसीएम गाड़ी आती दिखी तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक बैरिकेड को तोड़ कर भाग गया। शंका होने पर बुलेरो गाड़ी द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन वो भागता रहा मामले की सूचना बभनी पुलिस को दी गयी तो बभनी पुलिस ने थाने के सामने बेरिकेडिंग कर दी लेकिन चालक बभनी की ओर जाने के बजाए बीजपुर की ओर भाग निकला। बताया कि जब हम लोग बुलेरो से पीछा कर रहे थे तो हमने गाड़ी से पास लेने की कोशिश की लेकिन डीसीएम चालक ने साइड से हमारी गाड़ी को धक्का मार दिया तो कुछ समय के लिए हमारी गाड़ी उससे पीछे रह
गयी।अंजानी गांव के पास रास्ता खराब होने की वजह से चालक गाड़ी भगा नही पाया और पकड़ा गया। फिलहाल मामले की जांच बसंतपुर पुलिस कर रही है गाड़ी को बसंतपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।बसंतपुर टीआई जितेंद्र सोनी ने बताया कि पशु तस्करों पर लगाम कसने के लिए कठोर कार्यवाही की जा रही है वही बीजपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला छत्तीसगढ़ का था वही की पुलिस ने पीछा कर पकड़ा है।











