
*शीतलहर का कहर: चंदौली में बदला स्कूलों का समय, अब 10 बजे से लगेंगे क्लास*
*शीतलहर का कहर: चंदौली में बदला स्कूलों का समय, अब 10 बजे से लगेंगे क्लास*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जनपद के कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के अनुसार, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
*नया समय:* सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय, सहायता प्राप्त , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और सभी बोर्डों के निजी व सरकारी स्कूल।
*कक्षाएं* : नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक।
प्रशासन का मानना है कि सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बच्चों को ठंड से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
“सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों को आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। लापरवाही बरतने वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।”
— जिला प्रशासन, चंदौली
इस फैसले से अभिभावकों और बच्चों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब उन्हें भीषण ठंड के बीच तड़के घर से बाहर नहीं निकलना होगा।











