
*अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन समारोह-रविवार को लखनऊ में होगा युवा सहकार सम्मेलन*
*अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 समापन समारोह-रविवार को लखनऊ में होगा युवा सहकार सम्मेलन*
•~ बीपैक्स अध्यक्ष,संचालक और सहकार सारथी लखनऊ रवाना
•~ युवा सहकार सम्मेलन हेतु जाने वाली बस को सहायक आयुक्त ने दिखायी हरी झंडी
*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह के रूप मे दिनांक 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार को लखनऊ मे युवा सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम मे सोनभद्र से प्रतिभाग करने वाले सहकारी नेताओं और सहकारी बंधुओं की बस को शनिवार को सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियो को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि युवा ही इस देश का भविष्य है तथा युवाओं का भविष्य सहकारिता में है।सहकारिता आंदोलन मे युवा शक्ति की उर्जा का समावेश राष्ट्रनिर्माण के लिये जरूरी है।मारकुंडी बीपैक्स अध्यक्षसत्यदेव पांडेय,भागीरथी गुप्ता,महेंद्र प्रताप अध्यक्ष जमगाँव,भागीरथी गुप्ता अध्यक्ष चैनपुर बीपैक्स,धीरज मौर्य ,नंदलाल भारती समेत पंद्रह कुमार भी साथ में गये है।











