कृषि विभाग ने किया दो सौ किसानों को निःशुल्क बीज वितरण

कृषि विभाग ने किया दो सौ किसानों को निःशुल्क बीज वितरण

गुरमा /सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड अन्तर्गत मारकुण्डी ग्राम पंचायत के मीनाबाजर स्थित पंचायत सचिवालय पर गुरुवार को ग्रामप्रधान उधम सिंह यादव व कृषि विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में निःशुल्क लगभग दो सौ किसानों को मोटा अनाज सावां,अरहर,रागी,ज्वार,
बाजारा,मुगफली,उरद,बीजो का वितरण किया गया।
इस सम्बंध में सहायक विकास अधिकारी कृषि मोहम्मद इबरान खांन ने किसानों को मोटा अनाज के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि जैविक खेती बढ़ाने और मोटे अनाज के खुबियां के साथ रासायनिक खाद धीरे धीरे कम करने के सम्बंध जानकारी दी।इसी के साथ मोटे अनाज के अधिक उत्पादन से किसानों के आय में भी वृध्दि होगी और जमीन भी उपजाऊ बना रहेगा।खेती में रोजगार के अवसर अधिक है।जरूरत है इसे तकनीकी वैज्ञानिक तरीके से किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य रुप कृषि विभाग के बीज इंचार्ज सर्वेश कुमार सैनी, सहायक तकनीकी अजय कुमार शर्मा,रामसजीवन, बुध्दिसागर,धर्मेन्द्र यादव,लेखराज,मदन मोहन यादव,
नन्दलाल, सिरपतिया,मगरी,चमेली, रामचंद्र भारती राजकुमारसाह,इत्यादि लोग उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles