
खबर का असर- लग गया जडेरुवा में तिरसठ केवीए का जला ट्रांसफार्मर।
खबर का असर
लग गया जडेरुवा में तिरसठ केवीए का जला ट्रांसफार्मर।
करमा, सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
पसही विद्युत केंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले अकेलवा बस्ती में लगे 63 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक जल गया था। जिससे बस्ती के लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे। और पानी के लिए दर-दर भटक रहे थे।इस समस्या को इंडिया न्यूज़ लाईव टीवी ने गंभीरता से चैनल पर चलाया था। जिसको बदलने के लिए विभागीय कर्मचारियों ने रविवार को गाड़ी पर लोड कर दिया गया था।और सोमवार को जले जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया।
बता दें कि पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले अकेलवा बस्ती के 63 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल गया था ।जिसको लेकर ग्रामीण एवं उपभोक्ता अंधेरे में रहने के लिए मजबूर थे जिसके लिए कई बार ग्रामीणों ने संबंधित को सूचित भी किया था। और इंडिया न्यूज़ लाईव टीवी ने गंभीरता से चैनल पर चलाया था । जिससे गंभीरता दिखाते हुए विभागीय कर्मचारी ने रविवार को ही ट्रांसफार्मर को ही गाड़ी पर लाद दिया गया था परंतु रात होने के कारण नहीं जा सका विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि आज सोमवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया है। विद्युतआपूर्ति की सप्लाई हो जाएगी।