
कूड़ारी धाम से मिर्जापुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
कूड़ारी धाम से मिर्जापुर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
कूड़ारी धाम से मिर्जापुर के बीच सीधी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो गई है। अब प्रतिदिन सुबह 7 बजे कूड़ारी धाम से बस मिर्जापुर के लिए रवाना होगी तथा शाम 5 बजे मिर्जापुर से वापसी करेगी।
यह बस सेवा कूड़ारी, दीवा, घोरावल, मड़िहान होते हुए मिर्जापुर पहुंचेगी। सीधी बस सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। इससे यात्रा सुगम और समय की बचत होगी।











