
चार वर्षीय बालिका की बांध में डूबने से मौत
चार वर्षीय बालिका की बांध में डूबने से मौ।
सोनभद्र (सेराज अहमद )
घर से दूर बांध में नहाने गए 12 वर्षीय बालक एवं 4 वर्षीय अबोध बालिका की पानी में डूबने से हुई मौत
घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपराही धनोरा जुडमनिया बांध का ।सुबह 10:00 बजे दोनों बालक बालिका बांध में स्नान करने गए थे गहरे पानी में जाने से दोनों बालक बालिका की हुई मौत।मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने दोनों मृतक बच्चों के शव को पानी से बाहर निकलवाया परिजनों ने स्थानीयी प्रशासन को घटना की फोन से जानकारी दी गई।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र अपने साथ पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुद्धी भेजवा दिया और अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।
दो बच्चों की मौत से गांव में मातम सा छा गया ।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार उम्र 12 वर्ष पुत्र हृदय यादव ग्राम गुंगा थाना बभनी जनपद सोनभद्र जो अपने ननिहाल में गर्मी का छुट्टी बिताने आया था वही बगल की 4 वर्षीय उषा कुमारी पुत्री गुलाब यादव ग्राम पिपराही धनोरा जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।