
एनटीपीसी प्रबंधन ने सड़क किनारे गिराई गयी राख को तीन दिन के अंदर हटाने के दिए निर्देश*
*एनटीपीसी प्रबंधन ने सड़क किनारे गिराई गयी राख को तीन दिन के अंदर हटाने के दिए निर्देश*
बीजपुर(सोनभद्र) संदीप राय
एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राख बंधे से राख परिवहन में हो रही धांधली को रोकने और राख परिवहन वाहनों द्वारा सड़क किनारे जहाँ तहां गिराये गए राख को लेकर एनटीपीसी प्रबन्धन ने सख्त रुख अपनाया है।राख परिवहन में लगे वाहनों द्वारा बीजपुर से दुद्धि तक कुल 36 जगह बेवजह सड़क किनारे खेत खलिहाल जंगल मे गिराई गयी राख को तीन दिन के अंदर तत्काल प्रभाव से हटाने को प्रबन्धन के निर्देश पर ट्रांसपोर्टरों में खलबली मची हैं।
बताया गया कि प्रबन्धन द्वारा कराए गए एक सर्वे के दौरान नकटू नेमना चेतवा जरहा पोथीपाथर इंजानी बकरिहवा नधिरा किरबिल म्योरपुर आश्रममोड़ झारो दुद्धि आदि कुल 36 स्थानों पर राख गिरा पाया गया है इसके लिए प्रबन्धन ने कार्यदायी संस्थाओं को तत्काल प्रभाव से फटकार लगाते हुए पत्र जारी कर तीन दिन के भीतर राख उठा कर राखी बंधे में अथवा गंतब्य तक अपने हर्जे खर्चे पर परिवहन करने के आदेश दिए गए हैं अन्यथा की स्थिति में जुर्माना लगाया
जाएगा और सम्बन्धितों के खिलाफ बिभागीय कार्रवाई की जाएगी।इसबाबत डीजीएम राख प्रबन्धन एनटीपीसी रिहंद परियोजना पी लक्ष्मी ने कहा कि भविष्य में किसी भी वाहनों से सड़क किनारे या किसी के खेत खलिहान अथवा जंगल मे राख गिराते हुए कोई भी ब्यक्ति फोटो वीडियो भेजता है तो उस वाहन और सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी के साथ वाहन को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।