*ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार*

*ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*चन्दौली अविनाश तिवारी ब्यूरो*
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील अन्तर्गत स्थित चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया मोड़ पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड शांता यादव के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। इस घटना को कानून की खुली चुनौती मानते हुए, चकरघट्टा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।प्राप्त जानकारी के अनुसार शांता यादव अपने ड्यूटी पर तैनात थे तब तक तीनों लोग जयप्रकाश,दीपक,बजरंगी चौहान शांता यादव के साथ गाली गलौज, मार पीट करने लगे।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तीन अभियुक्तों को — जयप्रकाश, दीपक कुमार और बजरंगी चौहान— को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम नौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और कानून के कर्मियों से मारपीट करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सरकारी कामकाज में सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हो सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles