
*राजस्व गांव अवई का चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किया मुआवना*
*राजस्व गांव अवई का चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किया मुआवना*
•- सड़क न होने से पगडंडी रास्ता अख्तियार करने को विवश है ग्रामीण किसान
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
सदर विकासखंड के मारकुंडी ग्राम पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम अवई का बुधवार को चकबंदी विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मौका मुआवना कर किसानों से रूबरू होते हुए खेतों का मालकियत लगाते हुए खेतों को देख रहे थे कि किसान खेतों में कौन-कौन सी फसल की बुआई किये हैं । जिससे कि उनको खेतों की मलकियत लगाने में सहूलियत मिल सके। इस बाबत किसानों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक इस गांव में सड़क नहीं बनी है,जिससे यहां के रहवासियो,बड़े-बुजुर्गों,स्कूली बच्चों आदि ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। बरसात के दिनों में स्थिति अत्यंत ही भयावह हो जाती है। ऐसे में लोगों को पगडंडी रास्तों को अख्तियार करते हुए आवागमन करने में पूर्ण रूप से विवश होना पड़ता है। ग्रामीण किसानों ने यह भी बताया कि इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित एवं मौखिक तौर पर अवगत कराया गया लेकिन बावजूद इसके आज तक संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं
दिया गया। सड़क न होने से यहां का विकास कार्य अवरुद्ध है।चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने किसानों से अपेक्षित सहयोग किये जाने की अपील की है। इस दौरान एस.ओ.सी. जगदीश कुमार एस.डी.ओ.अनिल कुमार गौतम,मनोज कुमार शर्मा, सहायक चकबंदी अधिकारी कौशल प्रसाद,कानूनगो रामलाल वर्मा समेत तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे।











